Saturday, 6 October 2018

मिलावट का दौर और दूध की असली कहानी



पोस्ट को सिमित रखने के लिए बात सिर्फ दूध के उदाहरण तक ही सिमित रखूँगा. आप सोचिये देश की कितनी प्रतिशत जनता गाय भेंस पालती होंगी और उनमे से कितने दुधारू पशु होंगेे I मेरे पास इसके कोई आंकड़े तो नही है लेकिन जब शहरो और गावो में नजर डालता हूँ तो एक विचलित करने वाली तस्वीर उभरकर सामने आती हैi देश की दूध उत्पादन क्षमता एवं बाज़ार और शहरों में उपलब्ध करायी जाने वाली दूध की मात्रा में बहुत बड़ा फर्क है I दूध देश के हर परिवार के सभी सद्स्यों को चाहिए होता है और मिलावट के लिए भी सबसे आसान चीज भी दूध ही है. बस यही कारन है कि आज देश में दूध की कमी होते हुए भी कमी नजर नही आती है I कभी आपने सोचा है कि आखिर ये केसे संभव हो रहा है कि देश के हर परिवार, हर घर में, होटलों में दूध, पनीर, मख्खन और हर तरह की मिठाई जहाँ दूध की जरुरत पड़ती है सब जगह दूध बिना कोई विलम्ब के हर दिन सही वक्त पर दूध उपलब्ध करवाया जा रहा हैI
क्या वाकई हमारे देश में इतना दूध उत्पादन होता है ?
हैरानी तो ये सोचकर होती है कि जितना दूध गाय भेंसों से प्रतिदिन लिया जाता है उसका कई गुना दूध देश के शहरो और बाज़ारों में बेचा जा रहा हैI मिलावटखोरी की फेक्ट्रियां रात दिन चल रही है. लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सरकारें अपना दायित्व निभाने में नाकाम रही है क्युकी चारित्रिक रूप से गिर चुकी जनता ही तो सबसे बड़ी गुनाहगार है I बड़ी कंपनियां भी इस गोरखधंधे में पीछे नही है. अमूल जैसी डेरी ब्रांड को सप्लाई करने वाले बहुत लोगों को मैं व्यक्तिगत रूप में जानता हूँ और मैं जानता हूँ कि वे किस तरह का दूध अमूल को सप्लाई करते है.
आप ही सोचे चाहे अकाल पड़े या आपदा आये, पशुधन में गिरावट आये इस देश में कमाल हो जाता है कि दूध सब जगह सही वक्त पर उपलब्ध करवा दिया जाता है. यहाँ तक की गर्मियों में जब पशुधन दूध कम देते है और उस वक्त शहरों और देश में दूध की खपत सबसे ज्यादा होती है, तब भी दूध की कमी की कोई खबर नही आती. भागदौड़ भरी जिंदगी में इन सबके बारे में सोचने का वक्त भला किस सज्जन के पास है? जिसको जहाँ से मिलता है दूध खरीद लेते है और फिर दूध के रूप में जहर का सेवन मजबूरन कर ही लेते है. आखिर हर कोई इन्सान तो किसी न किसी तरह की मिलावट में व्यस्त जो है i ढुलमुल लोकतंत्र का नाजायज फायदा उठाने वाले , खाने पिने की चीजों में जहर घोलने वालें पैसे के मोह में पूरी मानवता का नाश करने पर तुले हैI सरकारी नियमो और कानूनों का डर तो छोड़ो ऐसे लोगों को तो भगवान का डर भी नही है. बहुत गहरे मन से सोचने पर भी मुझे मेरे सवाल का जवाब नही मिला कि आखिर कोई भी इन्सान आज मस्त मौला बनकर मानव जीवन को क्यों नही जी लेना चाहता है. मुझे लगता है लक्ज़री जिंदगी की चाहत में आज का इन्सान मनुष्य जीवन का सुकून खो चूका हैI आज के इन्सान की ये सोच कितनी मुर्खता है और कितनी स्मार्टनेस, ये फैसला आप ही करें.
@प्रकाश बिश्नोई, PO (से. नि.)

Wednesday, 5 September 2018

बिश्नोई और सिख धर्म का तुलनात्मक अध्ययन


बिश्नोई समाज की स्थापना 1485 में हुयी थी और सिख धर्म की स्थापना 1469 में हुयी थी I गुरु नानक जी ने सिर्फ 16 साल पहले सिख समाज की स्थापना की थी I लेकिन आज 550 साल बाद जब हम दोनों की तुलनात्मक अध्ययन करते है तो पाते है कि सिख समाज आज बिश्नोई समाज से हर क्षेत्र में कोशों आगे निकल चुका है I आज सिख समाज को एक अल्पसंख्यक धर्म का दर्जा प्राप्त है I आज सिख समाज सम्पन्नं, सफल और राजनितिक रूप से बहुत रसूखदार समाज है I सिख समाज के अनुयायियों में से भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक बने है I सिख धर्म के अनुयायी भारतीय सेना और वायु सेना के अध्यक्ष भी रह चुके है और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश भी रहे है I राजनेताओ, प्रशासनिक और सैन्य अधिकारियो से तो सिख धर्म भरा पड़ा है I सिख समाज के व्यवसायी दुनिया भर में विख्यात है I कनाडा तथा कई और देशो में सिख धर्म के लोग मंत्री और सरकारी सेवाओ में बड़े पदों पर सेवा दे रहे है I सिख धर्म के लोगो ने दुनिया के लगभग हर देश और हर बड़े शहर में अपने गुरूद्वारे स्थापित किये है और अन्य धर्मो के साथ बड़े तालमेल से रहते है I

आपने कभी सोचा है कि आखिर कैसे हमारे समाज का एक समकालीन समाज सफलता की अनगिनत सीढियां चढ़ने में कामयाब हो गया और बिश्नोई समाज से मीलों आगे कैसे निकल गया? आखिर सफलता की इस कहानी के पीछे कोई तो वजह रही होगी I लगभग ५०० साल के इस सफ़र में सिखों ने सफलता की ऐसी इबारतें लिखी है जो किसी अन्य समाज में देखने को नही मिलती है I हमे किसी और धर्म से तुलना करना उचित प्रतीत नही लगता लेकिन सिख धर्म तो हमारे समकालीन रहा है तो फिर क्यों ना हम तुलनात्मक अध्ययन करके अपने जीवन में सफल होने के लिए कुछ अपनाये और उनसे सीखे I मेरी अध्ययन के अनुसार सिख धर्म को इतना आगे ले जाने के पीछे सबसे बड़ी वजह उनका सामूहिक और सामाजिक सोच रही है I सिखों ने अपने समाज का विस्तार हर क्षेत्र में किया है लेकिन उन्होंने अपनी आस्था, श्रधा को भर्मित नही होने दिया और न ही कम होने दिया और हमेशा अपने गुरु और गुरुद्वारों के प्रति विश्वास और आस्था बनाये रखी है I यकीं मानिये उनकी इसी सामाजिक सोच ने सिखों को इतने ऊँचे मुकाम हासिल करवाए है I वे कहीं भी रह रहे हो उनके लिए आस्था और श्रधेय का विषय गुरुग्रंथ साहिब ही रहा है I उन्होंने अपने आस्था के विषयों को कभी तर्क वितर्क का विषय नही बनने दिया I सिखों की सामूहिक और सामाजिक सफलता की मुख्य वजह भी ये ही रही है I सिख समाज में हर कोई अनुयायी गुरु के सेवक है और १० गुरुओ के अलावा उनका गुरु सिर्फ गुरु ग्रन्थ साहिब है I सिख धर्म में चाहे किसी अनुयायी ने कितना ही बड़ा सामाजिक या सरकारी पद हासिल किया हो वो समाज और गुरुग्रन्थ साहिब के आगे वो महज एक अनुयायी ही है इससे ज्यादा कुछ नही I इसी प्रकार की सोच समाज में हर इनसान को बराबर का दर्जा परदान करती है I वे मेहनत में यकीं रखते है कोई शोर्ट कट से धन कमाना उनकी शिक्षाओ में नही है I गुरुद्वारों में मानवता वाद को बढ़ावा दिया जिसकी वजह से उनकी सोच विकसित हो गयी और वे जातिगत भेदभाव करने से बच गए I मानवतावाद, बड़ी सोच और धार्मिक नियमो के प्रति आस्था ने उन्हें आज इस शोहरत की बुलन्दियो तक पहुँचाया है I वे सामाजिक कर्तव्यो को उतना ही महतवपूर्ण समझते है जितने गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारियों को मानते है I  

जब हम दुसरे धर्म की अपने से तुलना करते है तो स्वयम का आकलन करना बहुत जरुरी हो जाता है I प्रकृतिप्रेमी समाज के रूप में गौरवशाली इतिहास के बावजूद समय के साथ आखिर केसे कुछ विकार हमारे समाज में पनप गये जिन्होंने बिश्नोई समाज की सोच को विकसित नही होने दिया I किसी भी समाज की सबसे बड़ी भूल अपने प्राथमिक मूलभाव से भटककर पथभ्रष्ट होना होती है I और बदकिस्मती से ये ही गलती हमारे समाज में लगातार हो रही है I जहाँ हर बिश्नोई को अपने नियमो के प्रति समर्पित रहकर श्रधा रखनी चाहिए थी व्ही हमने हमारे गुरु की सीख को ही तर्क वितर्क का विषय बना दिया और समय के साथ अपने धार्मिक नियमों से मुह मोड़ लिया I परिणाम स्वरुप समाज की मुलभुत शिक्षाओं को भुला दिया गया I आप सब इस प्रकार की चीजो से वाकिफ तो होंगे ही इसलिए जयादा विस्तार से न कहकर इतना कहूँगा कि समाज में आज वो सब हो रहा है जो गुरु महाराज की शिक्षाओं के एकदम विपरीत है I सिख धर्म का युवा अपने धर्म के प्रति आज भी उतना ही समर्पित है जितने उनके पूर्वज थे Iजबकि हमारे समाज के युवा असल में ऐसा नही है I

 आज तक सिख समाज ने जो भी हासिल किया है वो सिर्फ और सिर्फ अपने धार्मिक आस्था, श्रधा और समर्पण की वजह से प्राप्त किया है I धर्म के प्रति सम्मान ने उन्हें एक समुदाय से धर्म तक का दर्जा दिलवा दिया और हमारा धर्म भी उनके साथ ही स्थापित किया गया था लेकिन आज भी हम एक जाति मात्र है I और हकीक़त तो यह है की हम अपने अस्तित्व को बचाने में भी असफल हो रहे है I समय के साथ हमे अपनी धार्मिक मान्यताओं को और मजबूती से अपने जीवन में आताम्सात करने की जरुरत थी लेकिन एक समाज के रूप अपनी मान्यताओ से भटककर गये और भटके समाज ने गलत रह पकडकर अपना खूब नुकसान करवाया है I अब तो कम से कम ये सीख लेने की जरुरत है और गुरु जाम्भोजी की बताई अति उत्तम और नेक जीवनशैली को जीवन में आदर्श के रूप में अपनाने की आवश्यकता है I आज के बिश्नोई समाज में व्यापत कथाओ के दौर ने गुरु महाराज की आदर्श शिक्षाओ को लगभग भुला दिया है I मैं किसी के धार्मिक विचारो को ठेस नही पहुंचाना चाहता हू लेकिन एक बात को कहना चाहता हूँ किलेकिन कोई किसी एक लोक देवता का गुण गान करता है तो कोई किसी दुसरे लोकदेवता का लेकिन ये कथाकार गुरु महाराज की शिक्षाओं पर जानकारी भी नही रखते है I कथाकारों और उनके फूहड़ गानों के इस्तेमाल ने गुरु महाराज जाम्भोजी की बहुत गहरी शिक्षाओ को हासिये पर धकेल दिया और उन्हें भुलाकर बिश्नोई समाज की एक अलग ही पहचान बना दी है I सिख धर्म में सिर्फ और सिर्फ गुरुग्रथ साहिब का अरदास होता है उन्हें किसी दुसरे धर्म से कोई द्वेष नही है लेकिन उनके लिए गुरु ग्रंथसाहिब ही सर्वोतम है I हमारे जीवन में भी श्ब्द्वानी और २९ नियमो का स्थान सर्वोपरि होना चाहिए I एक बिश्नोई व्यक्ति का जीवन दर्शन २९ नियमो से प्रेरित होना चाहिए I गुरु महाराज जाम्भोजी की उत्तम जीवन शैली हर विश्नोई के दिल में एक सकारात्मक उर्जा का संचार कर सकती है I समाज को आपस में जोड़े रखने तथा समान मानसिकता को विकसित करने में गुरु महाराज जाम्भोजी की शिक्षाए मात्र ही अहम रोल निभा सकती है. एकरूप मानसिकता एक मजबूत समाज की नीव रखती है और एक मजबूत समाज आज के आधुनिक युग में सफल होने के लिए आवश्यक है I आज के युग की दुनिया बहुत भ्रामक है और सनमार्ग से भर्मित करने के लिए अनगिनत तरीके जीवन की राह में आपका इन्तेजार कर रहे है I बिश्नोई समाज के हर इन्सान को ये समझ लेना अति जरुरी है कि सिर्फ और सिर्फ गुरु महाराज की शिक्षाओं के प्रति समर्पण ही उनके जीवन को सरल और सुगम बना सकता है और ये सरल और सुगम जीवन ही आपकी किसी भी क्षेत्र में व्यक्तिगत सफलता के लिए मार्ग प्रशस्त करता है I सिखों ने इस बात को बखूबी समझा और आज वे एक समृद्ध, संपन्न और शक्तिशाली समाज के रूप में उभर पाए है I मुझे उम्मीद है बिश्नोई समाज का हर युवा अपने आपको दुनियाभर में फैली विभिन्न प्रकार की कुसंग्तियो से बचकर गुरु जाम्भोजी की बताई राह पर चलकर समाज को प्रेरित करेगा और हमारा समाज भी शौहरत की नयी इबारतें लिखने में कामयाब होगा I हर एक बिश्नोई की व्यक्तिगत सफलता में ही बिश्नोई समाज की सफलता निहित है I


@ Prakash Bishnoi, PO(Retd), IN

Saturday, 18 August 2018

A Veteran’s Open Letter To The Prime Minister

Hon’ble Prime Minister,

1. It is a celebrated fact that as a “public figure” you enjoy special bond with India’s defence services, The “Jawans” also just as enjoy exceptional relationship of warmth with you. The moral boosting regular trips you undertook to international border for BSF’s forward posts as Chief Minister of Gujarat years ago and periodic visits to military units in northern mountain regions you have embarked on as Prime Minister stands for your solicitous mind-set towards our defence services. This unique affection linking a public figure with soldiers and veterans community has only grown over the years. Moreover it has been an eternal source of motivation for every combatant in defence forces. I lay forward few legitimate concerns of “JAWAN” cadre of our defence services for your read-through in succeeding paragraphs. 
2. The national interests and the democratic values of homeland are unselfishly and patiently protected by our defence services even at the cost of their own life The egalitarian nation coupled with strong professional defence forces has achieved many milestones during journey of past 70 years and have also had responded to various challenging situations during these years. The forces have demonstrated unparalleled valor and audacity every time challenges emerged before our country. 


3. As an institution, our forces are well regimented and disciplined public organization of our country and as a nation we are extremely proud of them. Though, there are various concerns associated with our defence services which need imperative and resolute attention of our government. The commissioned officers and “the Jawans” are two co-dependent fragments of our defence services. The both segments are playing equally important role in our national security. The prime time of youth and formative years of both segments are spent in line of duty towards the nation. Moreover, many blessed souls from both segments have made supreme sacrifice for our motherland. However, an officer cadre is highly privileged and rewarded section of our defence services. The salaries and other perks of superior cadre are far higher as compared to jawan’s cadre. This disparity has cleanly inflated over the years. The officer cadre leads a healthy and balanced life in society; even they can sustain dire cycles of economy with an ease. On the other hand, Jawan’s cadre; a co-segment of forces, despite continuously having made equal contribution in nation’s security and sacrifices, their financial and societal conditions are abysmal, stressed and underprivileged in present day society. The “Jawans” equally sacrifice formative years of life and youth for the noble cause of serving nation, yet disappointing pecuniary and societal conditions are extremely upsetting for all of us. 


4. The chronological fine points suggest that there has been a stern and biased trend in policy-framing by defence establishments and the government. The officer friendly policies are growingly being devised and at the same time equally detrimental policies for jawan cadre are being formulated in our military establishments. Accordingly, jawans cadre has been sidelined over the years completely. The core and genuine concerns of the Jawans cadre are continuously being suppressed by superior segment for a very long time now. The young nationals who joins the military in jawan cadre perform their resilient military duties without any fail as a disciplined soldier however over the years of serving in defence forces they realize about biased policies for promotions and financial standing likewise and feel embittered by the nation. The soldiers are man in uniform and hence forming employee unions in defence services is prohibited. Owing to their service in uniform, the genuine concerns and demands of subordinate segment are consistently ignored and suppresed in our defence services. 


5. The differentiation in nature of military duties for commissioned officers and jawans is valid and comprehensible however discrepancies in societal and financial condition are ad infinitum on the increase between these two co-dependent fragments of services. It is obvious that officer cadre is empowered with authority over subordinate segment and they run the show for the defence services. Hence they deserve the appropriate respect from the society and the nation. The democratic and grateful nation must also acknowledge services rendered by soldier community to the nation as well. Moreover, government should support the soldier community in order to find a esteemed position in society. There is no doubt that India has produced greatest War Hero’s from both the segments of services however spotlight attention has always been given to officer’s contributions. The most of jawan’s contributions goes unnoticed which is naturally a sheer injustice to subordinate segment. The subordinate section faces far more challenging situations unlike officers and remain in line of fire during their entire service in armed forces. The discipline and sacrifice, valor and bravery of jawan cadre are too enormous to be overlooked and shorn of straightforwardly. The government ought to understand that democracy breathes ecstatically on a firm foundation of professional and ethically strong defence forces. 


6. A list of few proposals for resolving issues like pay disparity, inclusive growth, income inequality and biased policies for lower segment of defence forces is enclosed with this letter. (NOT SHARED ON THIS PAGE)


7. I am also grateful to you for acknowledging and appreciating the contributions, services and sacrifices made by our armed forces towards nation-building publicly on various occasions with absolute considerate outlook. However, to find a balance in our defence services, the government is requested to take concrete actions in order to achieve societal balance and inclusive growth for subordinate segment of our services so that larger objectives of democratic system are accomplished.


Jai Hind



Prakash Bishnoi, PO(Retd), IN

Saturday, 17 March 2018

विश्व प्रसिद्ध निवेशक वारेन बुफे के जीवन से हम क्या सिख सकते है?


विश्व प्रसिद्ध निवेशक वारेन बुफे के जीवन से हम क्या सिख सकते है?

वारेन बुफे अमेरिका के 87 वर्षीय नागरिक है तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निवेशक तथा बर्कशायर हाथवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी है I इनका जन्म 30 अगस्त 1930 को अमेरिका के ओमाहा शहर में हुआ था I वारेन बुफे का जीवन किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नही रहा है और अपने निवेश करने के कला तथा सिधान्तो के आधार पर इन्होने 100 डॉलर से शुरुआत करके आज अपने आपको विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों की सूचि में शुमार किया है और आज वे विश्व में तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति है. इतने प्रेरक व्यक्तित्व के बारे में जानना बहुत प्रेरनादायी होगा और वे इतने अमीर कैसे बने और जीवन में इतने सफल कैसे हुए ये जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

वेसे उनका जन्म एक राजनितिक परिवार में हुआ था और परिवार में पैसे की कोई कमी न होने के बावजूद भी पार्ट टाइम सेल्समेन के रूप में उन्होंने काम किया और कई अलग अलग सामान डोर टू डोर घुमकर बेचे थे. युवावस्था में पार्ट टाइम जॉब्स से हुयी आय से उन्होंने कई और आय के श्रोत तैयार कर लिए थे. जैसे सिक्के डालकर वजन बताने वाली मशीन लगाना, पेपर और पत्रिकाए बेचना, नौकरी करना इत्यादि. उन्होंने इस बात को बहुत ही कम आयु में समझ लिया था की अमीर बनने के लिए एक मात्र आय का श्रोत काफी नही होता है. पैसा बनाने के लिए पैसे को इस्तेमाल करने की कला का इस्तेमाल किया और सफल होते गए. उन्होंने ११ वर्ष की उम्र में पढाई लिखाई के अलावा अपने माता पिता के विरोध करने के बावजूद शेयर बाज़ार में दिलचस्पी की वजह से विभिन्न कंपनियों के शेयर में निवेश करना शुरू कर दिया था तथा १५ वर्ष की आयु में अपनी बचत के पैसो से ४० एकड़ जमीन खरीद ली थी और सौदेबाज़ी के पक्के खिलाडी बन गए थे. 

हालाँकि १५ वर्ष जैसी कम आयु में जमींन खरीदने जैसी सोच ही विकसित नही होती है. लेकिन उन्होंने एसा कर दिखया था. युवास्था में जमींन में निवेश नही कर पाने की गलती का अहसास काफी बाद में होता है. कुछ एसा अहसास मुझे भी होता है. मगर एसी गलतियो से बचना चाहिए. अगर आज के समय में युवा उम्र में जमींन खरीदने का अवसर किसी को मिलता है तो कभी नही खोना चाहिए क्युकी पूरी जिंदगी आगे होती है और एक बहुत बड़ा काम काम आप जरुरत से पहले ही कर चुके होते है. खैर आज बात सिर्फ वारेन बुफे के बारे में ही करेंगे. ३५ वर्ष की आयु तक वे $ ४५ मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट फण्ड कण्ट्रोल कर रहे थे जिसका मात्र ५ प्रतिशत उनका था और उन्होंने 1951 से 1954 तक बुफे-फाक & कंपनी, १९५४ से १९५६ तक ग्राहम नेव्मन कॉरप में काम किया और १९५६ से १९६९ तक बुफे पार्टनरशिप लिमिटेड बनाकर काम किया. साथ ही उन्होंने एक साथ ७ और पार्टनरशिप कंपनियों को चलाया और उसके बाद उन्होंने बर्कशायर हाथवे में काम करना शुरू किया था और इस दौरान उन्होंने उसमे तथा दूसरी कंपनियों में निवेश करना जारी रखा और नतीजन आज तक के दुनिया में सबसे सफल निवेशक है और अपनी कंपनी के मुख्य कारकरी अधिकारी भी है.  उन्होंने कर चोरी जैसे काम भी कभी नही किये और अपने जीवन में हमेशा पूरा कर चुकाया है. ये इस बात को साबित करता है की अमीर बनने के लिए टैक्स चोरी करना जरुरी नही है. भारत में इस तरह के आदर्श निवेशक और व्यापारी खोजने पर भी नही मिलेंगे. क्युकी मानसिकता ही एसी बन चुकी है जो सुधरने नही देती. वर्तमान में नीरव मोदी और माल्या जैसे लोगो ने पुरे विश्व में भारत की शाख को चुना लगाया है.

उन्होंने बर्कशायर हाथवे को एक कपडा मील से एक बहुत बड़े उद्योग समुह के रूप में स्थापित किया है एवं ६७ दूसरी कंपनियों के अधिकार उनके पास हैं. करीब ३ लाख से ज्यादा कर्मचारी उनके समूह में काम करते है. वारेन बुफे की  वर्तमान सम्पति करीब 100 बिलियन डॉलर्स है और सबसे बडी बात तो ये है कि अपनी 99 प्रतिशत सम्पति मानव मात्र के कल्याण के लिए दान कर दी है. है ना वाकई कमाल की बात. पूरा जीवन अपने दम पर पैसा बनाकर इतनी बड़ी कंपनी खड़ी करके लाखो लोगो को रोजगार दिया और अंत में अपनी सारी कमाइ का 99 प्रतिशत हिस्सा भी दान करना कोई साधारण काम नही है.

एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसी जीवित व्यक्ति के जीवन पर सबसे ज्यादा किताबे अमरीकी राष्ट्रपति तथा दलाईलामा के अलावा वारेन बुफे के जीवन पर लिखी गयी है तथा उनके जीवन पर पूरी दुनिया भर में अलग अलग भाषाओ में अनुवादित किताबो की संख्या का अनुमान लगाना भी मुश्किल है. कई फिल्मे भी उनके जीवन पर बनी है. एक डोकुमेंट्री फिल्म की लिंक दे रहा हूँ आप इस पर क्लिक करके उसे देख सकते है. https://www.youtube.com/watch?v=RYHPlLsdW0A

वारेन बुफे ने किसी एलेक्टोनिक गजट (वस्तु) का इस्तेमाल कभी नही किया था और आज भी उनके पास कोई लैपटॉप या कंप्यूटर नही है फिर भी आज से १५ साल पहले सोशल मीडिया नाम का कुछ नही था लेकिन आज का जमाना सोसिअल मीडिया का है. और युवा पीढ़ी का ध्यान भटकाने के लिए ये काफी है. एक सर्वे के अनुसार सफल लोग सोशल मीडिया का सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल करते है या वे हुत  बहुत कम इस्तेमाल करते है. सोशल मीडिया की वजह से आज की पीढ़ी को सब कुछ रेडीमेड मिल रहा है नतीजन उनमे क्रिएटिविटी (रचनात्मकता) ख़तम हो रही है. इतनी टेक्नोलॉजी और सुख सुविधाओ के ज़माने में एक दुसरे से सहमत होने के बजाय असहमत होना फैशन बन गया है और ये ही फैशन सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक चीजो की बजाय नकारत्मक चीजो के लिए प्रेरित करता है. इसके दूरगामी परिणाम भी अति दुखद ही होंगे. सोशल प्लेटफार्मस पर राजनितिक बहस, धार्मिक कट्टरता जैसी चीजो को ज्यादा तवज्जो न देकर तथा इनसे दूर रहकर दूरगामी सोच के साथ काम करे वो ज्यादा जरुरी है जिससे आपका तथा आने वाली पीढियों का भविष्य संवर सके ताकि शायद आप में से ही कोई उन्हें पीछे छोडकर भारत का नयी पीढ़ी का वारेन बुफे बन सके. राकेश झुन्हजुनवाला को आज के भारत का वारेन बुफे कहा जाता है.

हंसते रहें. खुश रहें. स्वस्थ रहें.

आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहेगा.
  



Thursday, 8 March 2018

India's Military Expenditures: Should India Sign Foreign Deals For Supply Of Secondary Use Equipments for services?


India’s latest defence deal: the Deep Sea Rescue Vessels, its debatable need and cost    
 
India’s latest defence deal with Swedish firm for supply of two Deep Sea Rescue Vessels for Indian navy is projected at 200 Million UK Pound Sterling. If we convert this sum into Indian rupee than it is corresponding to INR 2000 crore. It is a big sum. Isn’t it? Though, the deal is linked with India’s defence preparedness in considerably worldwide appalling circumstances. Therefore, nobody have paid much attention towards it and observed it as usual defence transaction for national significance. However it is deplorable that such a huge sum is being utilized for acquiring recovery vessels for potential peace time tragedies relating warships and submarines of Indian navy. The DSRVs are not the operational equipments in nature hence they will play no role in operation activities of Indian navy and after induction in navy they will solely be used for salvaging purpose. The acquisition of DSRVs through very highly priced contract will prove entirely redundant for Indian navy in times to come. Therefore it is reasonably expected to debate about its need for Indian navy at such a high cost at this point in time when country needs funds for social causes as well. Can the cost of DSRVs be justified with their intended utilization? What could be indigenous alternative possibilities for DSRVs? Can India develop such equipments indigenously? India is developing aircraft career category warships at our own shipyards and marching towards self reliance in defence sector than why can’t nation develop such equipments under ‘’make in India mission’’? These are few smoldering questions associated with this deal.

   According to naval reports, underlying intention for acquiring DSRVs was to include modern equipment in its flotilla for recuperation purpose in case of peace time disasters involving warships and submarines of Indian Navy. The navy’s justification for acquiring high cost DSRVs is a questionable subject. Presently, navy is operating few traditional platforms for rescue and salvaging purpose for any peace time adversity. The Indian navy could have developed modern salvaging vessels indigenously with much lower cost in India’s own shipyards. The Defence Research and Development Organization could have been assigned responsibility of designing and developing a concept for construction of a modern vessel for the similar function. The operational commitments of Indian Navy are crystal clear and are fulfilled by its warships, submarines and marine aircrafts. The presence of DSRVs in its fleet will barely play any constructive role to make any sea-change in Indian navy’s combat preparedness as these equipments are supporting in nature.

There were very few peace time disasters in navy’s history since independence which also implies that such equipments will scarcely be used during their whole life span. The navy’s efforts and focal point must be based on ‘’prevention is better than cure’’ theory and  ensure high standard of operational and maintenance practices for its assets to avoid occurrences of peace time disasters. The Indian Navy must understand that having advanced equipment for salvaging purpose will not make it accident-free organization. There is no enemy threat in peace times and still such accidents takes place from time to time, than as a thumb rule it must be measured to upgrade and develop more advanced guidelines and operating policies. The naval establishments must find the ways to prevent the peace time tragedies, rather than buying costly equipments for recovery of chattels subsequent to each tragedy. The potential peace time disasters can be prevented by following proper SOPs and apt maintenance of equipments and naval assets. The human resources division is a neglected part in armed forces. The navy is also facing severe man-power shortage since the majority of its workforce is leaving service on completion of their initial engagements due to topsy-turvy and atrocious work ambiance. The maintenance and operations of these equipments will also require separate manpower allocation which will also put extra burden on frontline sea-going units. The navy need not to overlook root causes for peace time disasters and also must accept the fact that having incompatible process for crew training, lack of proper SOPs in place, being imperfect in requisite revision of SOPs, adherence to SOPs, human psychological behavior of personnel and inability to provide excellent work environment for recruits are main reasons for occurrence of such catastrophes. It is mediocre that establishments have felt necessity of DSRVs but they have turned blind eye to prime causes which are actually responsible for occurrence of peace time tragedies. By ignoring factual reasons and straightway jumping to the conclusion of buying equipments like DSRVs is an imprudent assessment. As a Naval Veteran, I hold a view that when militaries around the world are growing and increasing their technological standards. Hence, Indian Armed Forces also must have latest technologies and military equipments for their inclusive upgrading so that peace and tranquility in region is maintained in contemporary periods. However, foreign defence deals must be acceptable for acquiring modern weapons, sensors and equipments which can augment military capabilities and competence of defence forces. The signing of foreign deal for supply of non-operational highly expensive equipments designed exclusively for recuperation purpose for peace time disasters should never be a judicious preference for any developing country like us.  Mitigating such deals should also be seen as an act of morally erroneous. The acquiring costs for such equipments are too high for an emerging country like India at this point in time and if requirement is felt vital for such equipments then substitute of such equipments must be developed indigenously.  

In the midst of government’s make in India initiatives, occurrence of extremely expensive foreign deal for supply of equipments for no significance assignment in operational functions of Indian navy is also imbalanced. The defence services and bureaucrats assigned with task of national defence need to distinguish between operational prerequisite and follow-on necessities of defence services. It is rather miserable that defence establishments are action-packed in getting such contemptible defence deals approved by the government. The regime must find avant-garde ways to keep a check on financial expenditure of defence budget since such deals put intense financial burden on the country and tax payers as well. The governments must ensure that there must be a matter-of-fact justification for every foreign defence deal. The government needs to perform proportional analysis of each defence deal for its advantages and utilization of equipments being acquired for armed forces.

As an independent and democratic nation, India must continue to strive for healthy relations with its neighboring countries to reduce apprehensions amongst nations. If India succeeds in maintaining affable relations with them than governments can gradually trim down spending on defence budget to facilitate spending sufficient money on various social causes for benefit of general public of India. Not to forget, as a developing nation, India is facing numerous significant collective issues where funds allocation is necessary to overcome from such concerns. Conversely, turning blind eyes to relevant social causes and frittering away colossal funds on extraneous defence deals is serving no purpose and ultimately will be responsible for disparity in overall development of the nation.


Prakash Chandra Bishnoi, PO (Retd), IN


बेलगाम भारतीय नौकरशाही

              बेलगाम नौकरशाही  भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने नौकरशाही को देश का "Steel Frame कहा था । लेकिन समय के साथ वो "...